हमीरपुर में मीजल्स-रूबैला के उन्मूलन के लिए चलेगा व्यापक अभियान
जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में डीसी ने दिए निर्देश
हमीरपुर। खसरा यानि मीजल्स और रूबैला बीमारी पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए जिला हमीरपुर में एक व्यापक अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को प्रभावी एवं सुनियोजित ढंग से पूर्ण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। वीरवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में इस विशेष अभियान की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रतिनिधि भी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि खसरा यानि मीजल्स और रूबैला की बीमारी से रोकथाम के लिए शिशुओं को एमआर वैक्सीन लगाई जाती है। इन दोनों बीमारियों को पोलियो की तरह ही खत्म करने के लिए जिला हमीरपुर में व्यापक अभियान चलाया जाएगा। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों और सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस अभियान के संबंध में स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं फील्ड स्टाफ को प्रशिक्षित करें और शत-प्रतिशत बच्चों को एमआर वैक्सीन का टीकाकरण सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि जिला हमीरपुर के अधिकांश बच्चों को एमआर वैक्सीन लगाई जा चुकी है, लेकिन किन्हीं कारणों से एमआर टीकाकरण से छूटे बच्चों को चिह्नित करने के लिए सभी खंड चिकित्सा अधिकारी फील्ड में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों, आशा वर्कर्स और आंगनबाड़ी वर्कर्स के माध्यम से एक व्यापक अभियान के तहत मिशन मोड में कार्य करें।
हेमराज बैरवा ने कहा कि टीकाकरण के साथ-साथ बच्चों में मीजल्स एवं रूबैला जैसे लक्षणों के मामलों पर भी विशेष नजर रखने की आवश्यकता है। ऐसे मामलों की पहचान एवं उपचार के लिए भी स्वास्थ्य विभाग की टीमों को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए। बैठक में विशेष अभियान से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन की डॉ. उषा और मेडिकल कालेज हमीरपुर के मेडिसिन विभाग, बाल रोग विभाग, माइक्रोबायोलॉजी और अन्य विभागों के वरिष्ठ चिकित्सक भी उपस्थित रहे।