बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
टौणी देवी के आसपास के गांवों में 30 को बाधित रहेगी बिजली

हमीरपुर । विद्युत उपकेंद्र टौणी देवी में 30 नवंबर को उपकरणों की आवश्यक मरम्मत के चलते विद्युत अनुभाग टौणी देवी, टिक्करी, काले अंब और कोट के अंतर्गत आने वाले गांवों में सुबह 9 से सायं 6 बजे तक बिजली की आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल टौणी देवी के सहायक अभियंता दीपक चौहान ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।