हिमाचलः बाल्टी में मुंह के बल गिरी बच्ची 11 माह की बच्ची, दर्दनाक मौत

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक दुखद घटना पेश आई है। उपमंडल अंब के तहत कटौहड़ कलां पंचायत के बीजापुर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक 11 माह की बच्ची पानी की बाल्टी में डूब गई जिस कारण उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बच्ची के परिवार वाले ऊना जिले के बीजापुर में रहकर मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। इस बीच बीते गुरुवार को शाम के समय जब बच्ची अपने घर के आंगन में खेल रही थी तो इस बीच वह अचानक से वहां रखी पानी की प्लास्टिक की बाल्टी में गिर गई। वहीं मां ने बच्ची को पहले तो पानी से बाहर निकाला और इसके बाद उपचार हेतु सिविल अस्पताल पहुंचाया। परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी।
बच्ची ने दम तोड़ दिया था। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।