सोलन आईटीआई में आजादी पर हुईं प्रतियोगिताएं, इन बच्चों ने मारा मैदान
सोलन। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गुरुवार को सोलन आईटीआई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर अजेश कुमार रहे। प्रधानाचार्य ने आजादी का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि हमें आजादी का महत्व समझना चाहिए। इस मौके पर हुई भाषण प्रतियोगिता में नीतिका ने पहला, योगेश ने दूसरा और मनीषा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में सचिन ने पहला, सौम्या ने दूसरा और पारुल शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में इमाद हाशमी ने पहला, निधि मंडयाल ने दूसरा और गौरव भोला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन रीटा चौहान ने किया। कार्यक्रम में कर्मजीत सिंह, सीमा शर्मा, रोहिणी वर्मा, तेनजिन डोलमा, विशाल ठाकुर, चेतना चौहान ने निर्णायक की भूमिका अदा की। इस अवसर पर संस्थान के वर्ग अनुदेशक रीटा मरीना, परेश शर्मा और अनुदेशक मौजूद रहे।