शिमला में होगी प्रतियोगिता, विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार
शिमला । उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के दौरान गायन प्रतियोगिता 05 जून, 2022 को रिज मैदान स्थित मंच पर प्रातः 11 बजे से 02 बजे तक होगी। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी प्रतियोगिता स्थल पर पहुंच कर भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। विजेताओं को आकर्षक नकद ईनाम तथा अंतिम दिन मंच पर गाने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 06 जून, 2022 को मंच पर प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी, इसके लिए भी पूर्व में आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें एकल नृत्य व समूह नृत्य शामिल है। यह नृत्य प्रतियोगिता स्कूलों विद्यालयों की प्रतियोगिताओं से अलग है। स्कूली विद्यालयों की लोक नृत्य प्रतियोगिता 08 जून, 2022 को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक मंच पर की जाएगी। इसके लिए विद्यालयों से आवेदन 06 जून, 2022 तक जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय व ईमेल आईडी dproshimla@gmail.com अथवा जिला भाषा अधिकारी कार्यालय व ईमेल आईडी dloshimlahp@gmail.com को भेज सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इसमें सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ निजी विद्यालयों के छात्र भी भाग ले सकते हैं।