शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

सीएम 15 अप्रैल को पधर में फहराएंगे तिरंगा, द्रंग विधानसभा क्षेत्र को मिलेगी करोड़ों की सौगात

मंडी। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 15 अप्रैल को मंडी जिले के पधर में आयोजित राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वे नेताजी सुभाष चंद्र मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर के मैदान में सुबह 11 बजे ध्वजारोहण करेंगे। यह जानकारी सहायक आयुक्त संजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुलिस, होमगार्ड की टुकडि़यों के मार्चपास्ट की सलामी लेने के उपरांत प्रदेशवासियों को अपना संदेश देंगे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुलिस विभाग के प्रदेशभर के थानों में बने महिला सहायता डैस्कों के लिए 135 दुपहिया वाहनों को हरी झंडी देंगे।
द्रंग विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों की सौगात
इसके उपरांत मुख्यमंत्री पधर में अग्निशमन उपकेंद्र का उद्घाटन करेंगे। वे द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत बागी नाला शेगली पर बनाए गए लोहे के पूल का भी लोकार्पण करेंगे। वे रावमापा साहल के नए स्कूल भवन का शिलान्यास, पराशर हेलीपैड शिलान्यास, बरोट से मुल्थान के लिए उहल नदी पर 60 मीटर लोहे के पुल का शिलान्यास, रिगड नाले पर आरसीसी पूल का शिलान्यास, रावमापा सुधार में साइंस लैब और भवन का शिलान्यास व घटासनी-बरोट सड़क और कटिन्ढ़ी से कासला सड़क का भूमि पूजन करेंगे। वे उल्ह नदी से तुंग-बिजन व साथ लगते गांव के लिए उठाऊ पेजल योजना और ग्राम पंचायत चुक्कू के लिए उठाऊ पेजल योजना अनुसूचित जनजाति का भी लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव दरलोग कमांद, खनाहर, कुटाहर इत्यादि के लिए हर घर नल से जल के प्रावधान हेतु उठाउ पेयजल योजना जुलांग संगलवाह से गांव बथेरी के सवर्धन एवं सुधार कार्य का शिलान्यास करेंगे।
वे हरडगलू में मुख्यमंत्री लोक भवन का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री का सायं करीब साढ़े 4 बजे शिमला प्रस्थान का कार्यक्रम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button