शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
सीएम ने 18+आयु वर्ग के टीकाकरण अभियान का किया शुभारम्भ, युवाओं में दिखा उत्साह,देखें फोटो
शिमला। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए 213 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने लोगों से स्वयं का पंजीकरण करवा कर अपनी अपाॅइंटमेंट बुक करने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से टीकाकरण केन्द्रों में अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए अपनी अपाॅइंटमेंट के अनुसार टीकाकरण केन्द्रों में आने को कहा। उन्होंने कहा कि अब तक 21090 लोगों ने अपनी सारिणी बुक करवा दी है। उन्होंने लोगों से टीकाकरण केन्द्रों में कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ग आयु के लोगों के लिए टीकाकरण की अगली तिथि 20 मई, 2021 निर्धारित की गई है, जिसके लिए 18 मई, 2021 को कोविन पोर्टल सत्र की जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण के अन्य सत्र 24, 27 और 31 मई, 2021 को आयोजित किए जाएंगे।
प्रदेश में अब तक लोगों को वैक्सीन की 2150353 खुराकें दी जा चुकी हैं
जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश 31 प्रतिशत जनसंख्या का टीकाकरण कर देश के अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक लोगों को वैक्सीन की 2150353 खुराकें दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं के लिए 16 जनवरी, 2021 को, अग्रणी पंक्ति के कार्यक्रर्ताओं के लिए 2 फरवरी, 2021, 60 से ऊपर की आयु वर्ग और 45-60 वर्ष की आयु वर्ग वाले गम्भीर बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए 1 मार्च, 2021 और 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए 1 अप्रैल, 2021 को टीकाकरण अभियान शुरू किया गया गया था।
वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में दिखा खासा उत्साह…देखें फोटो
कुल्लू में 18 से 45 साल आयु के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का आज शुभारंभ हुआ
कुल्लू में 18 से 45 साल आयु के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चन्द्र ने कुल्लू से किया। वैक्सीनेशन प्रातः 10 बजे आरंभ हुई। कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने को लेकर युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्लाॅट बुकिंग के बावजूद लोग अपनी बारी से पहले ही टीका केन्द्रों पर पहुंच रहे थे। टीका लगवाने के उपरांत युवाओं के चेहरे पर एक अलग सी खुशी दिखाई दे रही थी। वे अपने आप को अब काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
कुल्लू में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जिलाभर में 14 सेंटर स्थापित किए गए
कुल्लू में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जिलाभर में 14 सेंटर स्थापित किए गए थे। इनमें आनी उपमंडल में सिविल अस्पताल आनी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दलाश, निरमंड खंड में सिविल अस्पताल निरमंड, बंजार में सिविल अस्पताल बंजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुशैणी, नगर में सिविल अस्पताल मनाली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतलीकूहल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगर, जरी में आरएच कुल्लू, सिविल अस्पताल तेगूबेहड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुट्टी और पीएचसी गडसा शामिल हैं। सभी केन्द्रों में निश्चित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करवाई गई थी। वैक्सीनेशन के कार्य को सुचारू ढंग से पूरा करने के लिए प्रशिक्षित स्टाॅफ की तैनाती सभी केन्द्रों में की गई थी।