बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
सीएम ने भंगरोटू में मेक शिफ्ट अस्पताल का लोकार्पण किया, ओटी की भी सुविधा
मंडी। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिला के भंगरोटू में नवनिर्मित मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल का लोकार्पण किया। इसके उपरान्त उन्होंने अस्पताल के सभी खण्डों का अवलोकन कर स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुविधाओं का जायजा लिया।
इसके पश्चात् मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित यह अस्पताल कोविड महामारी से निपटने में सहायक सिद्ध होगा। इस महामारी के समाप्त होने के बाद यह अस्पताल सुपर स्पेशियेलिटी सुविधा के तौर पर उपयोग में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट से दृढ़ता के साथ निपटने के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र के विस्तार के साथ-साथ इसे सुदृढ़ करने तथा क्षमता निर्माण में बेहतरीन काम किया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के बेहतर प्रबंधन के परिणामस्वरूप ही कोरोना मामलों में वृद्धि होने की परिस्थिति में भी मरीजों के लिए आॅक्सीजन बैड और आॅक्सीजन आपूर्ति की कमी नहीं आई।
उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने कोविड काल में ही राज्य में आठ पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए हैं तथा 12 और प्लांट लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले केवल 50 वेंटिलेटर उपलब्ध थे, जिनमें से भी कुछ ठीक से कार्य नहीं करते थे। वर्तमान प्रदेश सरकार ने 700 कार्यशील वेंटिलेटर स्थापित किए है। इसके अलावा आज प्रदेश में 1700 आॅक्सीजन कन्संट्रेटर भी उपलब्ध हैं। इस मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल का निर्माण 2300 वर्ग मीटर क्षेत्र में 7 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इस अस्पताल में 104 ऑक्सीजन युक्त बिस्तर, 18 बैड की आईसीयू सुविधा और 10 बिस्तरों के लेबर कम रिकवरी रूम सहित ऑपरेशन थियेटर की सुविधा उपलब्ध है।
18 जून के बाद 18 प्लस वालों को आ जाएगी वैक्सीन