मुख्यमंत्री ने मण्डी में कोविड-19 समीक्षा की बैठक में कही ये बड़ी बात
मंडी।मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज परिधि गृह मण्डी में कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों का जायजा लेने के बाद कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है, लेकिन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किये जा रहे प्रयास, सजगता और संवेदनशीलता को बनाये रखना अनिवार्य है।
नेरचैक मेडिकल काॅलेज में शीघ्र ही प्री फेब्रिकेटिड कोविड अस्पताल बनकर होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेरचैक मेडिकल काॅलेज में शीघ्र ही प्री फेब्रिकेटिड कोविड अस्पताल बनकर तैयार हो जायेगा, जिससे आवश्यकता होने पर मरीजों के लिए बिस्तर क्षमता में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के लिए समर्पित बिस्तरों, आक्सीजन सिलेंडरों, ड्रग्स किट आदि की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हैं।
वैक्सीन उपलब्ध होने के उपरांत की आगामी कार्य योजना तैयार कर ली गयी है
उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों की सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है। राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने तथा प्रदेशवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गंभीरता से प्रभावी कदम उठाये गये हैं, जिसके परिणाम स्वरूप आज न केवल मण्डी में बल्कि पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में गिरावट आई है।जय राम ठाकुर ने कहा कि वैक्सीन उपलब्ध होने के उपरांत की आगामी कार्य योजना तैयार कर ली गयी है। जिला में संक्रमण की स्थिति नियंत्रित होने पर भविष्य में नेरचैक मेडिकल काॅलेज में ओ.पी.डी. आरंभ करके लोगों को सुविधा प्रदान की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने 152 आधारशिलाओं के कार्य पर चर्चा की
उन्होंने बैठक में विभिन्न परियोजनाओं के तहत रखी गई 152 आधारशिलाओं के कार्य पर चर्चा की, जिनमें 39 भवनों, 53 सड़कों तथा 20 पुलों के निर्माण कार्य शामिल हैं। उन्होंने अब तक की गई कुल 129 घोषणाओं के कार्य बारे समीक्षा भी की, इसमें से 113 घोषणाओं के कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा 16 कार्य प्रगति पर है। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 275 परियोजनाओं, नाबार्ड की 60 परियोजनाओं तथा सीआरएफ के तहत होने वाले कार्यो के बारे में भी चर्चा की।