बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

बिलासपुरः पुलिस भर्ती के लिए इस दिन होगा ग्राउंड टैस्ट, देखिए डिटेल

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक एस.आर राणा ने बताया कि जिला बिलासपुर में प्रदेश 74 आरक्षी पदों (52 पद पुरुष, सामान्य 17 महिला, सामान्य डयूटी तथा 05 पुरुष ड्यूटी) के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा 17 से 27 दिसम्बर तक लुहणू मैदान बिलासपुर में आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस भर्ती में कुल 10919 अभ्यर्थी जिसमें 2808 महिला अभ्यर्थी व 7789 पुरुष अभ्यर्थी आरक्षी (सामान्य ड्यूटी) के पदों के लिए 322 पुरुष आरक्षी (ड्राइवर ड्यूटी) के पदों के लिए आवेदन किया है। पात्र अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड एसएमएस के माध्यम से पुलिस भर्ती साईट पर उनके द्वारा भरे गए

आवेदन के दौरान पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर 7 दिसंबर को जारी किए जा चुके है। यदि किसी उम्मीदवार को एसएमएस न आया हो तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय बिलासपुर की आदेशवाहन शाखा में किसी भी कार्यदिवस पर आकर इस संदर्भ में जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि 17 व 18 दिसम्बर को महिला वर्ग के 1100 अभ्यर्थी, 19 दिसम्बर को महिला वर्ग के 408 अभ्यर्थी, पुरुष वर्ग (ड्राइवर ड्यूटी) के 322 अभ्यर्थी तथा पुरुष वर्ग के 570 अभ्यार्थी और 20, 21, 22, 23, 24 तथा 25 दिसम्बर को पुरूष वर्ग के 7219 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेंगे। इस शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने वाले पात्र अभ्यर्थियों को सुबह 7 बजे तथा 11 बजे की दो समय सारणीयों, जो उनके एडमिट कार्ड में अंकित की गई है तथा उन्हें समय सारणी के अनुसार लुहणू मैदान बिलासपुर में बुलाया गया है।उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01978-221059 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

APC Forest

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button