इग्नू ने शुरू किए ये नए कोर्स, डिटेल में देख लें

शिमला। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने शैक्षणिक सत्र जुलाई 2021 से नए प्रोग्राम शुरू किए हैं जिनमें ज्योतिष, उर्दू, लोक साहित्य एवं संस्कृति अध्ययन, इन्फरमेशन सिक्यूरटी तथा इंटरप्रिन्यूरशिप विषयों में स्नातकोतर डिग्री शामिल हैं। नए कार्यक्रमों के साथ–साथ इग्नू के विभिन्न मास्टर डिग्री/ बैचलर डिग्री/डिप्लोमा/ पी0जी0 डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं। प्रवेश ऑनलाइन होंगे जिसके लिए लिंक इग्नू की वैबसाइट http://www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। इग्नू से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी 31 जुलाई, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त शैक्षणिक सत्र जुलाई 2021 के लिए बैचलर/ मास्टर डिग्री वार्षिक पद्धति के अन्तर्गत द्वितीय/तृतीय वर्ष तथा सेमेस्टर पद्धति कार्यक्रमों के अन्तर्गत अगले सेमेस्टर में पुनः पंजीकरण (Re–registration) की प्रक्रिया भी चल रही है। सभी पात्र छात्र इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध लिंक के द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केन्द्र से या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, खलीणी, शिमला के दूरभाष संख्या 0177–2624612 पर सम्पर्क कर सकते हैं।