अपराध/हादसे
रेप केस में संलिप्त युवक पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। बता दें कि यह युवक रेप केस में पुलिस कस्टडी में था। वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने धर पकड़ शुरू कर दी है।
बता दें कि नाबालिग से रेप मामले में पुलिस आरोपी को बरठी अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए लेकर जा रही थी। इसी दौरान आरोपी पुलिस को बीच रास्ते में चकमा देकर फरार हो गया और जंगल की ओर भाग गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को शीघ्र ही दबोच लिया जाएगा।