अपराध/हादसेकांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

Video : हिमाचल के कुल्लू में बादल फटा, पार्वती घाटी के गांव में भारी नुकसान

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पार्वती घाटी में बुधवार सुबह बादल फटने की घटना हुई है। जानकारी के अनुसार छोज गांव में काफी नुकसान हुआ है। कुल्लू के एसपी गुरदेव शर्मा ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा, ”भारी बारिश से कुल्लू जिले की मणिकरण घाटी में अचानक बाढ़ आ गई।छोज गांव में दर्जनों घर व कैंपिंग स्थल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।”



वहीं, शिमला में सुबह करीब 6:05 बजे ढल्ली सुरंग के पास बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद एक कार पर पत्थर गिरने से एक महिला की मौत हो गई। इस घटना में दो अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को आईजीएमसी ले जाया गया और उनका इलाज चल रहा है। शिमला में मंगलवार देर रात से लगातार हो रही भारी बारिश का सिलसिला जारी है।



कुल्लू जिले के मणिकर्ण में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक बादल फटने से चोज में एक होमस्टे, कैंपिंग साइट और एक पैदल पुल बाढ़ की चपेट में आने से बह गया। चार लोगों के भी बह जाने की आशंका है। वहीं, किन्नौर जिले में भूस्खलन होने की वजह से एनएच-5 बंद हो गया है। फिलहाल हाईवे को खोलने के लिए टीम लगी हुई है।



जानकारी के अनुसार, मणिकर्ण और कसोल के बीच बुधवार सुबह करीब 5 बजे बादल फटने के घटना हुई। इसके अलावा जिला कुल्लू के अंतर्गत मणिकर्ण घाटी की पार्वती नदी के सहायक नाले चोज गांव में बुधवार सुबह पानी एकाएक बढ़ गया। इस वजह से पार्वती नदी के किनारे स्थित एक कैंपिंग साइट पूरी तरह से तबाह हो गई है। कैंपिंग साइट से कुछ लोगों के लापता होने की सूचना है।





कुल्लू के अंतर्गत मणिकर्ण घाटी में बादल फटने से आई बाढ़ में मलाणा गांव के पास मलाणा पावर प्रोजेक्ट की एडिट 1 (टनल) के समीप नाला में एक स्थानीय महिला के बहने की सूचना है। इसके अतिरिक्त कुछ घोड़े व लोगों की गाड़ियों के बहने की आशंका है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button