देश-दुनिया
Video : उत्तराखंड के देवप्रयाग में फटा बादल, तबाही से भारी नुकसान, देखें वीडियो
देहरादून। उत्तराखंड के देवप्रयाग में मंगलवार को बादल फटने की घटना ने पूरी तरह तबाही मचा दीी। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के साथ देवप्रयाग में बादल फटने से देवप्रयाग आईटीआई भवन व निजी भवन इस भयंकर त्रासदी में समा गए हैं। आप वीडियो देखकर इस त्रासदी का अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह प्रकृति उत्तराखंड पर अपना कहर बरसा रही है।