बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
बॉयज़ स्कूल हमीरपुर के बच्चों ने मारुति सुज़ुकी मे सीखे प्रैक्टिकल गुर
हमीरपुर । स्किल इंडिया के अन्तर्गत चलाई जा रही व्यवसायिक शिक्षा बच्चों के गुणात्मक विकास मे मील का पत्थर साबित हो रही है इसी के अन्तर्गत बाल स्कूल हमीरपुर के ऑटोमोबाइल विषय के छात्रों ने मारुति सुज़ुकी और हीरो मोटर, रॉयल Enfield मे हैंड आन जॉब ट्रेनिंग प्राप्त की, बच्चों ने वर्कशॉप मे प्रैक्टिकल स्किल सीखे । इस ट्रेनिंग मे कुल 60 विद्यर्थियों ने हिस्सा लिया। ट्रेनिंग मे स्कूल के वोकेशनल ट्रेनर विशाल ठाकुर और अक्षय रागड़ा ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। स्कूल समन्वयक विजय राणा भी ट्रेनिंग मे बच्चों के साथ रहे। स्कूल प्रिंसिपल नीना ठाकुर ने बताया कि आन जॉब ट्रेनिंग से बच्चों को जॉब के वातावरण के बारे मे सीखने को मिलता है जिसमे उन्हे ऑटोमोबाइल विषय की बारीकियों को सीखकर भविष्य मे इस सेक्टर मे काम करने मे मदद मिलेगी।