कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

बाली की स्मृति में नगरोटा में लगे बाल मेले का बच्चों ने उठाया लुत्फ

सुबह से ही उमड़ी भीड़, आईसक्रीम जलेबियों का भी लिया आनंद

धर्मशाला। नगरोटा के गांधी ग्राउंड में स्व जीएस बाली की स्मृति में आयोजित बाल मेले में बच्चों ने खूब लुत्फ उठाया, बाल मेला कमेटी के संरक्षक पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक, आरएस बाली ने बच्चों के मनोरंजन के लिए निशुल्क तौर झूले व मिकी माउस जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई थीं वहीं पर आईसक्रीम, जलेबियों तथा मिठाइयां भी वितरित की गईं।



मेले में सुबह से ही भीड़ जुटना शुरू हो गई थी, भारी संख्या में दूरदराज के क्षेत्रों से बच्चे अपने अभिभावकों के साथ मेले का आनंद लेने पहुंचे थे। इसके साथ ही नगरोटा में बाल मेले के कारण खूब रौनक छाई रही।



कबाड़ी पंचायत से आए राम कुमार, प्रीतमो देवी तथा बंता सिंह ने कहा कि स्व जीएस बाली की स्मृति में बच्चों के लिए बाल मेले का आयोजन एक सराहनीय पहल है इस मेले का बच्चों को विशेष इंतजार रहता है। उन्होंने कहा कि गरीब तथा निर्धन परिवारों के बच्चे इस मेले का भरपूर आनंद उठाते हैं। उनका कहना है कि बाल मेला नगरोटा विधानसभा क्षेत्र की एक पहचान बन गया है। लोगों का कहना है कि 21 वर्ष पूर्व स्व जीएस बाली ने इस मेले की शुरूआत की थी उसी परंपरा को आज भी पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली आगे बढ़ा रहे हैं।



नगरोटा विस क्षेत्र में चरणबद्व तरीके से बनेंगे चिल्ड्रन पार्क: बाली
बोर्डिंग स्कूल के लिए भूमि चयनित, जल्द होगा शिलान्यास
धर्मशाला। पर्यटन निगम के अध्यक्ष, केबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र में चरणबद्व तरीके से चिल्ड्रन पार्क निर्मित किए जाएंगे ताकि बच्चों को खेलने के लिए बेहतर सुविधा मिल सके। बाल मेले के समापन अवसर पर आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में बोर्डिंग स्कूल के लिए भूमि चयनित कर ली गई है, भवन निर्माण के लिए शीघ्र ही शिलान्यास करवाया जाएगा ताकि बच्चों को पढ़ाई की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के बलधर में आईटीआई का निर्माण कार्य भी शीघ्र आरंभ करवाया जाएगा। आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं तथा लोगो से जो वायदे किए गए हैं उनको पूरा किया जाएगा।



उन्होंने कहा कि विकास पुरूष स्व जीएस बाली ने सबसे पहले युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तथा रोजगार दिलाने के लिए संघर्ष आरंभ किया था उनकी प्रेरणा से गत वर्ष रोजगार संघर्ष यात्रा का श्रीगणेश किया गया था तथा उसी दौरान युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प भी लिया था। इस अवसर पर सीपीएस किशोरी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।


उन्होेंने कहा कि स्व जीएस बाली हमेशा आम जनमानस की समस्याओं को निपटाने के लिए तत्पर रहते थे और एक कर्मयोग के रूप में जीवन पर्यंत कार्य करते रहे। इस अवसर पर पूर्व सांसद विप्लव ठाकुर ने भी स्व जीएस बाली को श्रदांजलि अर्पित करते हुए उनके कार्यों को याद किया। इस अवसर पर विधायक राजेश धर्माणी, पूर्व विधायक निश्चल राठौर, पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू, डा पुष्पिंद्र वर्मा, कृषि विवि के वीसी, एडीसी सौरभ जस्सल, एसडीएम मुनीष कुमार सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।




मेगा मेडिकल कैंप में 6000 लोगों ने करवाया चेकअप
पहले दिन 2300 लोगों तथा दूसरे दिन 3700 लोग हुए लाभांवित
2500 लोगों को नजर के चश्में निशुल्क किए वितरित
धर्मशाला। नगरोटा के सीनियर सेंकेडरी स्कूल में स्व जीएस बाली के जन्म दिन पर आयोजित मेगा मेडिकल कैंप के दूसरे दिन 3700 लोगों ने चेकअप करवाया इसमें 50 करीब विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। पहले दिन 2300 लोगों ने चेकअप करवाया था, मेगा मेडिकल कैंप में कुल 6000 लोगों ने अपना चेकअप करवाया है।


इसमें 2500 के करीब लोगों को आंखों की जांच के पश्चात नजर के चश्में भी निशुल्क वितरित किए गए हैं। एम्स दिल्ली से किडनी रोग विशेषज्ञ डा संदीप महाजन, डा बीएल कपूर हास्पीटल दिल्ली, रोटरी आई हॉस्पीटल पालमपुर, फोर्टिज्स, डा राधा कृष्णन मेडिकल कालेज टांडा, हिमाचल डेंटल कालेज सुंदरनगर तथा दृष्टि बाधितोें के लिए आईआईटी दिल्ली तथा समक्ष संस्था के चिकित्सकों की टीम ने मेडिकल कैंप में रोगियों का चेकअप किया गया।


मेडिकल कैंप में निशुल्क दवाइयां तथा मेडिकल टेस्ट की सुविधा भी निशुल्क प्रदान की गई इसके साथ ही आंखों का चेक अप भी किया गया तथा लोगों को नजर की चश्में तथा श्रवण यंत्र भी निशुल्क वितरित किए गए इसके अलावा रोगियों के लिए खान पान भी व्यवस्था कैंप के दौरान की गई थी तथा दूरदराज के क्षेत्रों से लोगों को आने जाने के लिए परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई थी। इसके अतिरिक्त राज्य के साठ दृष्टिबाधित बच्चों को स्मार्ट केन तथा मोबाइल फोन तथा घड़ियां भी सीपीएस किशोरी लाल के माध्यम से वितरित करवाई गई इसके साथ पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने 20 लोगों को व्हील चेयर तथा एमआर किट्स वितरित की गईं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button