Bilaspur : नवालोक आदर्श विद्यालय खनसरा के समारोह में बच्चों ने जमाया रंग, देखिये Video
बिलासपुर (विनोद चड्ढा)। नवालोक आदर्श विद्यालय खनसरा (मैहरी) का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया, जिसमें सेवानिवृत्त डीएसपी व समाजसेवी रविन्द्र कुमार ठाकुर व उनकी धर्मपत्नी निर्मला ठाकुर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।
मुख्यातिथि द्वारा सर्वप्रथम दीप ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्कूल प्रबंधन निदेशक लेखराम शर्मा व समस्त स्टाफ की ओर से मुख्यातिथि को शॉल व स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत पाठशाला की मुख्याध्यापिका सुमन चंदेल द्वारा वर्ष भर होने वाली विभिन्न गतिविधियों से संबंधित वार्षिक रिपोर्ट को मुख्यातिथि व उपस्थित सभी छात्रों व अभिभावकों के समक्ष रखा। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को पढाई के साथ साथ खेल कार्यक्रमों में भी भाग लेने तथा अभिभावकों को बच्चों में अच्छे संस्कारों के लिए प्रेरित किया। इसके साथ विद्यालय को प्रोत्साहन राशि भी भेंट की।
मंच संचालक शिक्षक हंसराज ने बेहतरीन संबोधन के साथ कार्यक्रम में चार चांद लगाए। वर्ष भर विभिन्न गतिविधियों में अव्वल आने वाले छात्रों को मुख्यातिथि द्वारा समृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चों व छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढकर एक सांस्कृतिक, देशभक्ति, पंजाबी व पहाडी संगीत व नाटक कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। प्रतिस्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को आकर्षित ईनाम वितरित किए गए।
इस मौके पर पंचायत प्रधान कांता शर्मा, पीटीए कमेटी प्रधान व पंचायत उपप्रधान लोकेश ठाकुर, पीटीए उपप्रधान प्रियंका चंदेल, शिक्षा समिति चेयरमैन शेर सिंह धीमान, सेवानिवृत्त मुख्याध्यापक भवानी सिंह चंदेल, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सुन्दर लाल वर्धन तथा सभी गणमान्य व्यक्ति, अभिभावकगण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।