कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
Trending
Breaking : कुल्लू में 7 होटल, 2 ढाबे, 1 पेट्रोल पंप और एक बस बही
कुल्लू। जिला मुख्यालय में पुलिस विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार कुल्लू जिले के भून्तर में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी में आई बाढ़ से भारी नुकसान की सूचना है।
भुंतर थाना के तहत भुंतर में 7 होटल/भवन,2 ढाबे,एक पेट्रोल पंप, एक वॉल्वो बस,ओर एक जेसीबी नदी के में आई बाढ़ में बह गये है।हाथीथान से परला भुंतर सड़क भी पानी के तेज बहाव में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।