Video : मुख्यमंत्री जयराम का नियम 67 और रोजगार को लेकर कांग्रेस पर हमला
शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस ने नियम 67 को मजाक का विषय बना दिया है। उन्होंने शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने में कांग्रेस पार्टी विफल रही है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेतृत्व के एबसेंस में यह खींचतान और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि जो नियम की परिधि में नहीं आता ही नहीं, कांग्रेस उसका भी नियम 67 में नोटिस देती है। ये सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने की बात है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार हमारी सरकार की प्राथमिकता है। रोजगार पूरीपारदर्शिता के साथ हो, इस पर जोर दिया जा रहा है। आउटसोर्स पर रोजगार की परंपरा पूर्व कांग्रेस सरकार के समय शुरू हुई। इसी के अनुसार सरकार रोजगार दे रही है। सरकार नियम और कानून के अनुसार ही आउटसोर्स पर रोजगार दे रही है। इसलिए इस मुद्दे को उठाने का कोई औचित्य नहीं है। लाहौल स्पीति में नुकसान के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार प्राकृतिक आपदा या बेमौसमी बर्फबारी से काफी नुकसान हुआ है। किन्नौर में चट्टानें खिसकने की घटना का भी मुख्यमंत्री ने जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने प्रभावितों को हरसंभव मदद देने की कोशिश की है। मुख्यमंत्री ने आपदा के समय में एनडीआरएफ की भूमिका बी सराहना की।
अगर आप चाहते हैं कि ‘हमारा हिमाचल न्यूज पोर्टल‘ आपकी आवाज बने, तो अपने प्रेस नोट और वीडियो निम्नलिखित ईमेल पर भेजिये। ईमेल में कृपया अपना पूरा पता और मोबाइल फोन नंबर अवश्य लिखें।
ईमेल – hamarahimachalonline@gmail.com