सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
रोज़गार मेले में 1149 युवाओं ने करवाया पंजीकरण

सोलन। सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आज आयोजित रोज़गार मेले में 52 रोज़गार प्रदाताओं ने भाग लिया। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी ने आज यहां दी। संदीप ठाकुर ने कहा कि आज 1149 बेरोज़गार युवाओं ने रोज़गार के लिए पंजीकरण करवाया। इनमें से 531 आवेदकों को रोज़गार प्रदान किया गया। 145 अन्य आवेदकों को नियोक्ताओं द्वारा शाॅटलिस्ट किया गया।