सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने माता चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेका
ऊना । मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला ऊना के प्रवास के दौरान माता चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचकर माथा टेका और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने हवन में पूर्णाहुति भी डाली। मंदिर न्यास की ओर से उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।