सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
पंचायत समिति दयोली से अनिल कुमार विजय घोषित
ऊना । उप चुनाव पंचायत समिति गगरेट के निर्वाचन क्षेत्र दियोली-(13) से पंचायत समिति के सदस्य अनिल कुमार निर्वाचित हुए है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायत निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि पंचायत समिति गगरेट के निर्वाचन क्षेत्र दियोली-(13) से पंचायत समिति के सदस्य अनिल कुमार को 599 वोट पड़े जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी गुरमेल सिंह मिनहास को 579 वोट पड़े। इसे अतिरिक्त रामनाथ को 403 वोट, विपिन कुमार को 387 वोट, संजीव कुमार को 40 जबकि नोटा को 3 वोट पडे़। उन्होंने बताया कि विधिमान्य मतों की कुल संख्या 2008 तथा अविधिमान्य मतों की संख्या 14 जबकि 2025 मत कुल पोल हुए।