अपराध/हादसेशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचल : ट्रक गहरी खाई में लुढ़का, एक की मौत, दो जख्मी

शिमला। कोटखाई तहसील में एक ट्रक के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में ट्रक चालक समेत दो लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना बीती देर रात तब हुई, जब सेब लाने के लिए ट्रक अप्पर शिमला के बड़ी गांव जा रहा था।
इसी दौरान डकाहल जोरी प्वाइंट के समीप चालक ने संतुलन खोया और ट्रक गहरी खाई में जा गिरा। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना में पारस निवासी नेपाल की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में चालक सुखदेव और निवासी सिरमौर और अनिल निवासी नेपाल घायल हैं। दोनों घायलों को कोटखाई अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
पुलिस के अनुसार कोटखाई थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।