सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
चौगान मैदान आगामी 31 अगस्त तक रहेगा बंद
नाहन। नाहन का चौगान मैदान आगामी 31 अगस्त तक खेलकूद व अन्य गतिविधियों के लिए पूर्णतयः बंद रहेगा। यह जानकारी नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी संजय तोमर ने दी। उन्होंने बताया कि नाहन के चौगान मैदान को बंद रखने का निर्णय बरसात के मौसम में होने वाले मृदा बहाव से सुरक्षित रखने की दृष्टि से लिया गया है। उन्होंने नाहन वासियों से आगामी 31 अगस्त तक चौगान मैदान में खेलकूद आदि गतिविधियां संचालित ना करने के लिए सहयोग करने कि अपील की है।