शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Himachal: हरियाणा रोडवेज की बस में दो व्यक्तियों से चरस बरामद
शिमला। शिमला में पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही की है। चरस की बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को पकड़ा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला पुलिस ने तारादेवी में नाकाबंदी की हुई थी। इसी बीच हरियाणा रोडवेज की बस को जांच के लिए रुकवाया जिसमें सवार नितिन और विक्रम घबरा गए। लिहाजा शक के आधार पर पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली तो 1.25 किलोग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपियों की शिनाख्त नितिन और विक्रम दोनों निवासी गांव रुखी, तहसील गोहाना, जिला सोनीपत (हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।