Bilaspur: एकल उपयोग प्लास्टिक कचरे की वापसी नीति“ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजित

बिलासपुर 28 जनवरी- राज्य के पर्यावरण के संरक्षण और सतत विकास की दिशा में काम करने वाली राज्य द्वारा संचालित संस्था हिमकॉस्ट के द्वारा ईको क्लब के लिए “गैर-पुनर्चक्रण योग्य और एकल उपयोग प्लास्टिक कचरे की वापसी नीति“ विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन 28 जनवरी 2023 को कैफे लेक व्यू, धौलरा रोड, बिलासपुर में किया गया । इस एक दिवसीय सेमिनार में जिले से चुने केवल 9 ईको क्लब स्कूलों के प्रभारी शामिल हुए। सेमिनार का शुभारंभ उपनिदेशक उच्च शिक्षा राजकुमार द्वारा किया गया कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन रवि शर्मा ने गैर-पुनर्नवीनीकरण और एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक कचरे के लिए बाय-बैक नीतियों के महत्व और प्लास्टिक के स्थायी उपयोग को बढ़ावा देने में ईको क्लब की भूमिका के बारे में जागरूकता पैदा की। संगोष्ठी राज्य के विशेषज्ञों द्वारा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन में इंटरैक्टिव सत्र, केस स्टडी और सर्वोत्तम अभ्यास आदि के बारे में अवगत कराया। ईको क्लब के राज्य समन्वयक श्री रवि शर्मा ने कहा कि हम इस सेमिनार के माध्यम से ईको क्लब के प्रभारियों को प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन में नवीनतम नीतियों और सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में जानने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में जिला विज्ञान पर्यवेक्षक रवि कुमार, अवनीश कुमार, अशोक मिश्रा, शेफाली, मोनिका, रश्मा देवी, राकेश कुमारी आदि उपस्थित रहे ।