सीडैक मोहाली और सीटीआर लुधियाना में युवाओं और युवतियों को विभिन्न कोर्सों के लिए प्रदान करेगा निःशुल्क प्रशिक्षण
कुल्लू । परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सुरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम (हिमाचल प्रदेश सरकार का उपक्रम) के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश के बाहर सीडैक मोहाली और सीटीआर लुधियाना में युवाओं और युवतियों के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्सों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं तथा युवतियों को रहने व खाने-पीने की सुविधा भी मुहैया करवाई जाती है।
उन्होंने बताया कि 3 माह के साईवर सिक्योरिटी पर एडवांस्ड कोर्स के लिए बीई/बी टैक/बीसीए/बीएससी/आईटी/एमसीए/
इसके अतिरिक्त 2 माह की अवधि के ऑटोमेशन विद न्यूमैटिक यूजिंग पीएलसी कोर्स के लिए 10वीं पास या इसके समकक्ष कम से कम 18 वर्ष की आयु के छात्र तथा 2 माह के सीएनसी प्रोग्रामिंग एंड मैशीनिंग कोर्स के लिए मैकेनिकल में डिप्लोमा/आईटीआई धारक सीटीआर लुधियाना में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 70182-60365,94189-75197,78072-