कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

सीडैक मोहाली और सीटीआर लुधियाना में युवाओं और युवतियों को विभिन्न कोर्सों के लिए प्रदान करेगा निःशुल्क प्रशिक्षण

कुल्लू । परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सुरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम (हिमाचल प्रदेश सरकार का उपक्रम) के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश के बाहर सीडैक मोहाली और सीटीआर लुधियाना में युवाओं और युवतियों के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्सों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं तथा युवतियों को रहने व खाने-पीने की सुविधा भी मुहैया करवाई जाती है।


उन्होंने बताया कि 3 माह के साईवर सिक्योरिटी पर एडवांस्ड कोर्स के लिए बीई/बी टैक/बीसीए/बीएससी/आईटी/एमसीए/एमएससी आईटी अंतिम वर्ष या पास आउट छात्र सीडैक मोहाली प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इसी प्रकार 3 माह के डाटा साईसिंस एंड एनालाईटिक्स पर एडवांस्ड कोर्स के लिए बीई/बी टैक/बीसीए/बीएससी/एमसीए/एमएससी अंतिम वर्ष या पास आउट छात्र, 3 माह के आर्टिफिशियल इनटैंलीजैंस पर एडवांस्ड कोर्स यूजिंग पाईथेन के लिए बीई/बी टैक/बीएससी/एमएससी आईटी अंतिम वर्ष या पास आउट छात्र, 3 माह के सीएडीडी ईजीनियरिंग पर एडवांस्ड कोर्स के लिए बीई/बी टैक/ मैकेनिकल या इसके समकक्ष तीन वर्ष का डिप्लोमा धारक अंतिम वर्ष या पास आउट छात्र प्रशिक्षण संस्थान सीडैक मोहाली में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।


इसके अतिरिक्त 2 माह की अवधि के ऑटोमेशन विद न्यूमैटिक यूजिंग पीएलसी कोर्स के लिए 10वीं पास या इसके समकक्ष कम से कम 18 वर्ष की आयु के छात्र  तथा 2 माह के सीएनसी प्रोग्रामिंग एंड मैशीनिंग  कोर्स के लिए मैकेनिकल में डिप्लोमा/आईटीआई धारक सीटीआर लुधियाना में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 70182-60365,94189-75197,78072-36019 तथा 94185-36458 पर संपर्क किया जा सकता है।


banner

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button