CBSE Result : घोषित हुआ सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट, जानिये कहां होगा उपलब्ध
देहरादून। सीबीएसई कक्षा 12 का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33% है। त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01% आगे हैं। अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई अपने छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन नहीं देगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल सीबीएसई परीक्षा के लिए कुल 38, 83,710 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमें से कक्षा 10वीं परीक्षा में 21,86,940 और 12वीं में 16,96,770 स्टूडेंट्स शामिल हुए। अब सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट बहुत जल्द ही cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा। ध्यान रहे की सीबीएसई एग्जाम में पास होने के लिए सभी विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है।
इन वेबसाइट्स पर भी छात्र चेक कर करें 12वीं सीबीएसई का रिजल्ट
results.gov.in
cbseresults.nic.in
cbse.nic.in
cbse.gov.in
digilocker.gov.in