बिलासपुर पुलिस ने चिट्टे और अफीम के साथ दबोचे आरोपी

बिलासपुर। पुलिस ने एक फिर नशा तस्करो पर शिकंजा कसते हुए चिट्टा तथा अफीम का एक-एक मामला पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पहले मामले में पुलिस टीम बिलासपुर गेट के पास मौजूद थी। इस समय बिलासपुर से घाघस की तरफ आ रही एचआरटीसी बस को चैकिंग के लिए रोका गया। चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। शक के आधार पर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 9 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान मनी राम निवासी जिला मंडी के रूप में हुई है।
दूसरे मामले में उप-निरीक्षक अमरीक सिंह अपनी टीम के साथ मजारी पुल के पास मौजूद थे। उसी समय मजारी की तरफ से एक व्यक्ति सड़क पर आया तथा पुलिस को देखकर एकदम से घबरा गया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस कर्मचारियो ने उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया और शक के आधार पर उसकी तलाशी ली।
इस दौरान व्यक्ति के पास से 16 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी की पहचान सर्वजीत सिंह निवासी मजारी के रूप में हुई है। उधर, पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित पुलिस थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।