नौकरी/युवाबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
Trending

JOBS: नौकरी चाहिए तो इस दिन चले आएं बिलासपुर; सालाना वेतन 4 लाख तक

बिलासपुर। जिला रोजगार अधिकारी, राजेश मैहता ने जानकारी देते हुए बताया कि एस.बी.आई लाइफ इन्शुरेंस लिमिटेड बिलासपुर हि प्र. द्वारा यूनिट/एजेंसी मैनेजर के 20 पदों हेतु दिनांक 24 मई 2022 को सुबह 10ः30 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन एस बी आई लाइफ इन्शुर्रस लिमिटेड शॉप न 17 बी कोर्ट रोड, मेन मार्किट बिलासपुर हि. प्र. में किया जा रहा है। उन्होने बताया कि न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट पास

एवं इन्शुरेंस सेल्स एवं मार्केटिंग का 1 वर्ष का अनुभव तथा भूतपूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी। सालाना मानदेय 2,50,000 से लेकर 4,50,000 रूपये तक होगा तथा आयुसीमा 18-45 वर्ष होगी। पुरुष अथवा महिला उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित दिनांक 24 मई 2022 को एस बी आई लाइफ इन्शुरेंस लिमिटेड शॉप न 17 -बी, कोर्ट रोड, मेेन मार्किट बिलासपुर हि. प्र. पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button