बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

कैच द रेन प्रोजेक्ट : बिलासपुर में हुए कई काम, पढ़िये पूरी खबर

बिलासपुर । उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में सप्ताहिक, कैच द रेन और एचपी शिवा प्रोजेक्ट सहित तीन बैठको का आयोजन  आज बचत भवन में किया गया। उन्होने बैठकों की समीक्षा करते हुए कहा कि एचपी शिवा प्रोजेक्ट के अन्तर्गत जिला स्तरीय निवारण कमेटी का गठन किया जा रहा है। उन्होने विभागीय अधिकारियों से जिला में चल रहे श्विा प्रोजेक्ट के कार्याें की प्रगति रिपोर्ट ली तथा आगामी गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। उन्होने कहा कि श्विा प्रोजेक्ट के तहत जिला में दलैत, मंझेड़, लजंटा और तलवाड़ा मे चार कल्सटर निर्मित किये गये है जिसमें नीबू प्रजाति, अनार, अमरूद और लीची के पचास हजार पांच सौ पौधे लगाये गये है। इसके अतिरिक्त 27 फ्रंटलाइन डैमों के तहत भी 31 हजार पौधे रोपित किये गये है। उन्होने कहा कि जिला को नए कल्सटर निर्मित करने के लिए 6 सौ हैक्टर सर्वेे का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जबकि जिला ने 776 हैक्टर सर्वे कर उपलब्धि दर्ज की है।



उन्होनें जल शक्ति अभियान के तहत जिला स्तरीय कैच द रेन की समीक्षा करते हुए विभिन्न  विभागों के समन्वय से आयोजित की जा रही गतिविधियों तथा जल सरक्षंण से सम्बन्धित कार्यो की प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होनें कहा कि इस अभियान के तहत 851 बौड़ियों मे से 395 के रख रखाव का कार्य व 508 पेयजल स्त्रोतों की सफाई की गई। उन्होने सभी विभागों को निर्देश दिये की वे आपसी समन्वय सेे 29 मार्च से शुरू हो रहे दुसरे चरण की गतिविधियों को सुचारू रखने के लिए शतप्रतिशत योगदान करें। उन्होने सप्ताहिक समिक्षा बैठक पर चर्चा करते हुए सभी विभागों को निर्देश दिये कि जिला में चल रहे सभी योजनाओं को गति देने के लिए यथासंभव प्रयास करें ताकि सभी योजनाए निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण की जा सके।



इस बैठक में एसडीएम सुभाष गौतम, सहायक आयुक्त योगराज धीमान, एससी जल शक्ति विजय ढटवालिया, एक्सन डिजायन सतीस कुमार, अधिशाषी अभियन्ता राकेश बैद्य, जिला राजस्व अधिकारी देवीराम, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद उर्वशी वालिया, उपनिदेशक बागवानी डा. माला शर्मा, पीओ डीआरडीए राजेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अधिकारी शशीबाला, जिला समन्वय अधिकारी (शिवा) डा. रमल लंगारिया सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button