हुिमाचलः शादी से घर लौट रहे लोगों की कार खाई में गिरी; 4 लोगों की मौत
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।सभी मृतक जुब्बल तहसील के भोलाड समोली गांव के रहने वाले थे। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर हादसे की सूचना पुलिस को दी।
जानकारी के अनुसीयह हादसा आधी रात को पेश आया है। जब कार में सवार होकर ये सभी व्यक्ति शादी से वापस अपने घर लौट रहे थे। इस बीच जैसे ही कार छुपाड़ी गांव के समीप पहुंची तो अचानक चालक वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। इस वजह से कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। और गाड़ी में सवार सभी लोगों की मौके पर मौत हो गई।
मृतकों की पहचान 48 वर्षीय देविंदर अत्रि पुत्र नोखराम, 35 वर्षीय त्रिलोक राकटा पुत्र कलम सिंह, 28 वर्षीय आशीष पुत्र हुमा नंद तथा 35 वर्षीय कुलदीप पुत्र अर्ग सिंह निवासी गांव भोलाड तहसली जुब्बल के तौर पर हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी चमन कुमार ने की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।