सावधान! डरा रहा कोरोना, 24 घंटे में 81 हजार से ज्यादा मरीज, 469 की मौत
नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लोगों को डरा रही है। नए केस के मामलों में हर दिन रिकॉर्ड टूट रहा है। देश में छह महीने बाद (182 दिन) पहली बार रिकॉर्ड 81 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 81,466 नए कोरोना केस आए और 469 लोगों की जान चली गई है। हालांकि 50,356 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले 1 अक्टूबर को 81,484 केस आए थे।
एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी। इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे। एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम थी। देश में अबतक कोरोना वायरस के लिए कुल 24 करोड़ 59 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए। कोरोना की दूसरी लहर की बढ़ती हुई रफ्तार को देखते हुए साफ है कि हमें कोरोना को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन और नियमों का लगातार पालन करना है। मास्क का इस्तेमाल करते हुए सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना है। तभी हम इस महामारी पर विजय पा सकते हैं।
महाराष्ट्र में 249 संक्रमितों की मौत
देश में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं और सबसे ज्यादा मौत भी यहीं हो रही है। महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 43,183 नए मामले सामने आए। महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए हैं। वहीं संक्रमण से और 249 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 54,898 पहुंच गई। मुंबई में 8646 नए मामले सामने आए, जबकि और 18 मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में कल 32,641 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस तरह कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 24,33,368 हो गई है। महाराष्ट्र में अभी 3,66,533 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है।
कुछ राज्यों में कोरोना से अब नहीं हो रही कोई मौत
कोरोना से सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है। लेकिन देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना से अब एक भी संक्रमित शख्स की मौत नहीं हो रही है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों से मिली है। ये कुछ राज्य हैं- अंडमान व निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, दादरा नगर हवेली, लद्दाख, लक्षद्वीप, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा आदि।