हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, मां-बेटी की मौत, युवक ने कूदकर बचाई जान
रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक कार हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल है। बेटे को रामपुर अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद बड़ी मुश्किल से खाई से मां बेटी के शव निकाले गए। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार, किन्नौर जिला के चौरा गेट के पास एक डस्टर गाड़ी ढांक से नीचे गिर हई। कार में तीन लोग सवार थे, जो कि एक ही परिवार से थे। दुर्घटना की सुचना घटना की सूचना मिलते ही पर पुलिस मौके पहुंची और घायल को रेस्क्यू किया। दरअसल। चालक दीपक (33) कल्पा (किन्नौर) ने हादसे के दौरान गाड़ी से छलांग लगा दी। इस वजह से उसकी जान बच गई। लेकिन हादसे में उसकी मां गंगा (60) व बहन नेहा (25) गाड़ी के साथ नीचे खाई में गिर गए। घायल दीपक को रामपुर के ज्यूरी अस्पताल भेजा गया है।
चौरा गेट के पास से यह गाड़ी सड़क से 300 मीटर नीचे जा गिरी थी। नीचे उतरने के लिए पुलिस और रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस और आईटीबीपी के जवानों ने घटना के काफी समय बाद शवों को मौके से निकाला। घटना के करीब पांच घंटे बाद खाई से शव निकाले गए। फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि हादसा किस वजह से हुआ।