शिक्षा

जेएनवी में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

खबर को सुनें
हमीरपुर। नवोदय विद्यालय डूंगरी के शैक्षणिक सत्र 2022-23 की छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा अगले वर्ष 30 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इस चयन परीक्षा के लिए 30 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसी प्रकार नौंवीं कक्षा में खाली सीटों के लिए 9 अप्रैल को होने वाली परीक्षा हेतु पात्र विद्यार्थियों से 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान हमीरपुर जिला के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का जन्म एक मई 2009 से पहले और 30 अप्रैल 2013 के बाद का नहीं होना चाहिए। आवेदन के समय अभ्यर्थी को अपने स्कूल के मुख्यध्यापक से सत्यापित प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा, जिसमें अभ्यर्थी का फोटो सत्यापन, अन्य आवश्यक प्रविष्टियां और आवेदक एवं अभिभावक के हस्ताक्षर का सत्यापन अनिवार्य है। इस प्रमाण पत्र का प्रारूप नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से या नवोदय विद्यालय हमीरपुर की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। प्राचार्य ने बताया कि नौंवीं कक्षा में प्रवेश के लिए हमीरपुर जिला के किसी भी सरकारी एवं मान्यता प्राप्त अन्य स्कूल में वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2021-22 में आठवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का जन्म एक मई 2005 से पहले और 30 अप्रैल 2010 के बाद का नहीं होना चाहिए।अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय डूंगरी के दूरभाष नंबर 1972-266035 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button