शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
पशुपालन परिचारक पदों के अस्वीकृत आवेदन वाले अभ्यर्थी 7 दिनों के भीतर दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति

नाहन। जिला सिरमौर में पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन विभाग में पशुपालन परिचारक (चतुर्थ श्रेणी) के पदों के लिए प्राप्त आवेदनों की छंटनी कर 520 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं जिसकी सूची पशु पालन विभाग हि०प्र० की अधिकारिक वेबसाइट http://hpagrisnet.gov. in पर जारी कर दी गई है। यह जानकारी उप-निदेशक पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन नीरू शबनम ने दी।
उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के आवेदन अस्वीकृत हुए हैं वह अपनी आपत्ति उप निदेशक पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन कार्यालय जिला सिरमौर के दूरभाष नम्बर 01702-222303 व email id vetysmr-hp@nic.nic के माध्यम से 7 दिनों के भीतर दर्ज करवा सकते हैं। यदि किसी भी अभ्यर्थी की आपत्ति वेबसाइट सूची जारी होने के 7 दिन के भीतर प्राप्त नहीं होती तो उसे अभ्यर्थी की सहमति समझा जाएगा।