घुमारवीं। रविवार को नलवाडी मेला मोरसिंधी की बैठक राहुल चौहान प्रधान मेला कमेटी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत मोरसिधी के प्रांगण में सम्मान हुई। जिसमे इस बार मेले का आयोजन हेतु विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया। तीन दिवसीय मेले का आयोजन आठ मई से दस मई को हर वर्ष तथा इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मेले का आयोजन किया जाएगा।
नलवाडी मेलें में संस्कृतिक कार्यक्रम, गतिविधियों,व खेलकूद प्रतियोगिता, महिला, पुरुष व अनेक प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा। मेले में पशुओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। नलवाडी मेलें के समापन दिन दस मई 2022 को बड़े स्तर पर कुश्तियों का आयोजन किया जाएगा। यह उल्लेखनीय है कि मोरसिंधी बाजार में पशुओं का मेला सन् 1950 से पहले भी मेले का आयोजन किया जाता रहा है।
जिसका वर्तमान स्वरूप उभरकर बहुत ही स्तरीय ऊंचाई पर पहुंच गया है। इस बैठक में ग्राम पंचायत मोरसिधी के प्रधान अमर सिंह धीमान, उपप्रधान अनिल कुमार,भगतराम शर्मा, शहजाद चौहान,के आर रत्न, सीता राम, सुरेश कुमार पूर्व प्रधान पटेर, जगदीश ठाकुर पूर्व प्रधान, इन्द्र राम शर्मा, अभिषेक सोनी, शंकर दास शर्मा,बाबू राम शर्मा, ब्रह्मा नन्द शर्मा, सुबेदार किशोरी लाल, प्यार सिंह चौहान, संजीव चौहान,आशीश कोड़ा,व अन्य गणमान्य लोगों ने बैठक में भाग लिया। सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ कि इस बार मेले का आयोजन बड़े उत्साह से नलवाडी मेले को सफल किया जाएगा।