सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
आईटीआई ऊना में कैंपस साक्षात्कार अब 6 दिसंबर को

ऊना । राजकीय आईटीआई ऊना में मैसर्जं आईटीसी लिमिटेड कपूरथला फूड डिविजन पंजाब द्वारा प्रस्तावित कैंपस साक्षात्कार प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए आईटीआई के प्रधानाचार्य बीएस ढिल्लो ने बताया कि अब यह साक्षात्कार 6 दिसंबर को आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त साक्षात्कार में सफल अभ्यार्थी को कंपनी द्वारा 9973 रूपये प्रतिमाह वेतन तथा कंपनी नियमानुसार अन्य सुविधाएं देय होगी।