सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
पंचायतों से शुरू होगा कोरोना संक्रमण रोकने का अभियान, बनेगी टास्क फोर्स, पढें पूरी ख़बर
ऊना। कोरोना संक्रमण को रोकने का कार्य पंचायत स्तर से शुरु होगा। इसके लिए जिला ऊना की प्रत्येक पंचायत में टास्क फोर्स गठित की जाएगी, जिसका अध्यक्ष ग्राम पंचायत के प्रधान को बनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत प्रधान की अध्यक्षता वाली टास्क फोर्स में सभी वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव, पटवारी, क्षेत्र में रहने वाले शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय पीएचसी के स्वास्थ्य अधिकारी, आयुर्वेद विभाग के कर्मचारी, स्वयं सहायता समूह, आशा वर्कर, युवक मंडल व महिला मंडल आदि के प्रतिनिधि सदस्य होंगे। अन्य व्यक्तियों को भी जरूरी मदद लेने के लिए टास्क फोर्स का हिस्सा बनाया जा सकता है। टास्क फोर्स के सभी सदस्यों को नाम के साथ अधिसूचित किया जाएगा। डीसी राघव शर्मा ने कहा कि टास्क फोर्स का कार्य कोरोना जैसे लक्षणों वाले व्यक्तियों को चिन्हित करना है। पंचायत में रहने वाले ऐसे व्यक्ति जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार व सांस लेने में दिक्कत हो, उनकी पहचान की जाएगी तथा उन्हें कोरोना टेस्ट कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य राज्यों से लौटने वाले व्यक्तियों को क्वारंटीन करवाना भी टास्क फोर्स का दायित्व होगा। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की निगरानी करना भी उनके जिम्मे होगा। इसके लिए जहां तक संभव होगा मरीजों को ऑक्सीमीटर प्रदान किए जाएंगे, जिसके लिए टास्क फोर्स बीएमओ व बीडीओ की मदद भी ले सकती है।
जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि कोविड अनुरूप व्यवहार की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए टास्क फोर्स लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी, हैंड सैनिटाइजर, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध से संबंधित आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करेगी। टास्क फोर्स के प्रत्येक सदस्य का निश्चित दायित्व होगा, जिसके लिए उन्हें ब्लॉक स्तर पर ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जल्द ही शुरू किए जाएंगे। राघव शर्मा ने कहा कि टास्क फोर्स के कामकाज की निगरानी बीडीओ करेंगे और एसडीएम यह सुनिश्चित करेंगे कि टास्क फोर्स आदेशों के अनुसार काम कर रही है।