शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

कानूनी मदद चाहिए तो इन नम्बरों पर कीजिए फोन

मंडी। कानूनी सहायता का उदेश्य निर्धनों और असहायों को निःशुलक कानूनी सहायता प्रदान करना तथा उन्हें शीघ्र एवं न्याय दिलाना है । यह जानकारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंडी असलम बेग ने दी ।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मामलों की संख्या में अत्याधिक बढ़ोतरी होने के कारण कोई गरीब व असहाय कानूनी सहायता से वंचित न रह जाए, इसके लिए हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिवों एवं अध्यक्ष, उपमंडलीय विधिक सेवा समितियों के विशेष हेेल्पलाईन नम्बर जारी किये है।
उन्होंने बताया कि जिला मंडी में यदि किसी व्यक्ति को काूननी सहायता अथवा सलाह की जरूरत होती है तो वह कानूनी हेल्पलाईन नम्बरों पर प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि कानूनी सहायता के लिए जरूरतमंद लोग सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी के हेल्पलाईन नम्बर 01905-235428 जबकि उपमंडल स्तर पर कार्यरत अध्यक्ष उपमंडलीय विधिक सेवा समिति सदर मंडी में 01905-224048, सरकाघाट में 01905-230101, सुन्दरनगर में 01907-267469, करसोग में 01907-222173, जोगेन्द्रनगर में 01908-222373,गोहर में 01907-250733 तथा थुनाग में 01907-250733 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button