ऊना के इन इलाकों में लगीं पाबंदियां
ऊना।जिला में कोरोना संक्रमण के नए पॉजिटिव मामले आने पर संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए उपमंंडल अधिकारियों द्वारा संबंधित क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन निधारित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। कंटेनमेंट जोन में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी जबकि इन क्षेत्रों में रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी। एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम अजौली के वार्ड नं० 1 में जुलफी राम, उप तहसील मैहतपुर बसदेहड़ा के वार्ड नं 3 में सोम नाथ के घर, ग्राम चताड़ा की दिल्ली ऐनक्लैव सोसाइटी के गुरदयाल सिंह, हाऊस नं 69, गांव डंगोली के वार्ड नं० 7 में संतोक कुमारी, गांव बहडाला के वार्ड नं 7 में राम प्रकाश के घर, गांव तियूड़ी के वार्ड नं 2 में चंद्र कुमार के घर, गांव घंडावल के वार्ड नं 5 तृषला देवी, एमसी ऊना के वार्ड नं 9 में राधा कृष्ण व नरेश कुमार के घर, ऊना एमसी के वार्ड नं 10 में हरीश वर्धन के घर, ऊना अंब मार्ग के आर्य नगर में कल्याण सिंह के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। एसडीएम गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरोली उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत करमपुरा के वार्ड नं 1 व पालकवाह के वार्ड नं 2 स्थित गोपाल कृष्ण के घर से लखबीर सिंह के घर तक, भंडियारां के वार्ड नं 1 में मुनीष कुमार के घर, बाथू के वार्ड नं 4 में अरुण पासवान के घर, घालूवाल के वार्ड नं 4 में कुलभूषण सिंह के घर से राज रानी के घर, हरोली के वार्ड नं 9 में अमित यादव के घर से संदीप कुमार के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।