अपराध/हादसेदेश-दुनिया
Trending

बड़ा हादसा : ITBP के जवानों को लेकर जा रही बस खाई में गिरी, 39 थे सवार

श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में बड़ा हादसा हुआ है। आईटीबीपी जवानों को लेकर जा रही बस चंदनवाड़ी इलाके में खाई में गिर गई। हादसे में 6 जवानों की मौत हो गई है और 30 घायल हैं जिनमें कई की हालत गंभीर है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर स्थित आर्मी हॉस्पिटल में एयरलिफ्ट किया जा रहा है।





पहलगाम में ITBP के जवानों को लेकर लौट रही एक बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बस में 39 जवान सवार थे। इनमें आईटीबीपी 37 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 जवान थे। बस का ब्रेक फेल होने के चलते यह हादसा हुआ। बस में 39 जवान सवार थे, जो अमरनाथ यात्रा से ड्यूटी करके लौट रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 जवानों की मौत हो गई है। बस में सवार 37 जवान भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल से और बाकी 2 जम्मू कश्मीर पुलिस के थे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button