शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
शिमला में बस दुर्घटनाग्रस्त, जानिये कैसे हुआ हादसा
शिमला। शिमला में हिमाचल परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस सड़क से नीचे लुढ़क गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। हालांकि बस में सफर कर रहे कुछ लोगों को हल्की चोटें आई है।
बता दें कि हादसा सेरीनाला के पास तब हुआ जब एचआरटीसी बस रोहड़ू से रिकांगपिओ जा रही थी। इसी दौरान बस अचानक ही सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया तथा सभी को बस से बाहर निकाला गया। तो वहीं दूसरी तरफ हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि अभी तक हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। लिहाजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।