अपराध/हादसेउत्तराखंडदेहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर, टिहरी
Trending
पहाड़ी के ऊपर से कार पर गिरा बैल, कार के उड़े परखच्चे, तीन घायल
विकासनगर। देहरादून के विकासनगर में बैल की वजह से एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया है कि पहाड़ी से अचानक एक बैल लुढ़क कर कार की बोनट पर आ गिरा। जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में गाडी के अंदर बैठे तीन लोग घायल हो गए।
कार में हिमाचल के जुब्बल निवासी कार चालक, उसकी मां और बहन सवार थे। तीनों ही हादसे में घायल हो गए। हादसा मसूरी-चकराता-त्यूणी हाईवे पर दारागाड़ के पास हुआ।
बताया जा रहा है सड़क के ऊपर पहाड़ी पर पशु चर रहे थे। इस दौरान पहाड़ी से फिसल कर एक बैल हाईवे पर आवाजाही के दौरान कार के ऊपर आ गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कार सवार घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल त्यूणी लाया गया। हालांकि सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।