शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
धर्मशाला में कई क्षेत्रों में 26 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

धर्मशाला । सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल, सिद्धपुर कर्म चंद भारती ने जानकारी दी है कि 33/11 केवी होडल फीडर की आवश्यक रखरखाव के चलते सिद्धपुर, अप्पर सुक्कड, लोअर सुक्कड, होडल, घुुरलूनाला, उपाहू और बाघनी आदि क्षेत्रों में दिनांक 26 सितम्बर, 2022 को प्रातः 9 बजे से कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा की स्थिति में यह कार्य स्थगित या आंशिक रूप से किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।