Breaking: हिमाचल में पर्यटकों पर पाबंदियों की तैयारी ,पढ़ें खबर
शिमला। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में उच्च न्यायलय के आदेशों अनुसार अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होनें बताया कि कोरोना संकटकाल के मध्यनजर एवं पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए मानक संचालन नियमों की अनुपालना करवाना आवश्यक है।
उपायुक्त ने बताया कि उपमण्डलाधिकारियों, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर पर टास्क फोर्स एवं समितियां गठित की जा रही है, ताकि पर्यटक सीजन में होटलों एवं रेस्टोरेंटों में सुरक्षा के दृष्टिगत मानक संचालन प्रक्रिया का पालन संभव हो सके। उन्होंने अधिकारियों से गहनता से विचार-विमर्श किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।आदित्य नेगी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने को कहा, ताकि जिला में मानक संचालन प्रक्रिया का पालन संभव हो सके।इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी शिमला ग्रामीण बाबू राम शर्मा, डीएसपी शिमला कमल वर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी जीडी काल्टा एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।