राजनीतिशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

Breaking: मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी प्रतिभा सिंह 7490 मतों से विजयी

मंडी। मंडी लोकसभा उप-चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह 7490 वोटों से विजयी हुई हैं । निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह को 369565 मत पड़े जबकि भाजपा के ब्रिगेडियर सेवानिवृत खुशाल ठाकुर ने  362075 मत हासिल किए । लोक जननीति पार्टी की अम्बिका श्याम को 3617, हिमाचल जन क्रांति पार्टी के मुंशी राम ठाकुर को 1262 आजाद उम्मीदवार अनिल कुमार को 1119 व सुभाष मोहन स्नेही को 1772 तथा नोटा के पक्ष में 12661 मत पड़े । बता दें, कि मंडल लोकसभा सीट के लिए 30 अक्तूबर को मतदान हुआ था  तथा 2 नवम्बर को मतों की गिनती की गयी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button