Breaking news: हिमाचल में यहां कर्फ्यू के दौरान दुष्प्रचार करने पर युवक गिरफ्तार
नालागढ़। नालागढ़ में कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन कर सोशल मिडिया पर के कर्फ्यू प्रति टिप्पणी करने पर नालागढ़ पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए उपपुलिस अधीक्षक बद्दी, नवदीप सिहं ने प्रेस नोट जारी करते हुए सूचना दी कि 23 मई को फेसबुक पर अभय कुमार के नाम से बनी आईडी से शेयर की गई एक पोस्ट को पुलिस ने देखा ,जिसमें सुरेन्द्र कुमार पुत्र तोता राम जिला हमीरपुर हाल निवासी एक विड़ियो बनाते हुऐ दिखाई दे रहा है।
जो कोरोना काल में बिना काम के नालागढ बाजार में घुमकर कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिये चलाये जा रहे अभियान के खिलाफ दुष्प्रचार करते हुऐ सुनाई दे रहा है। तथा कोरोना महामारी को रोकने के लिये जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा जारी दिशा निर्देशो की उल्घंना करते हुऐ सरेआम दिख रहा है। और लोगो को कोरोना महामारी को रोकने के लिये लगाए गऐ कर्फ्यू के प्रति दुष्प्रचार करके उकसा रहा है। उपपुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त आरोपी ने इस तरह से जिला मैजिस्ट्रेट के आदेशो का उल्लंघन किया है। जिसके इस कृत्य से कोरोना जैसी महामारी का और बढने का खतरा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है। व पुलिस प्राथमिकता के आधार पर मामले की जांच पर रही है।