Breaking news : हमीरपुर में आज इतने लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव
हमीरपुर। जिला में वीरवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 62 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि वीरवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 593 सैंपल लिए गए, जिनमें से 62 पाॅजीटिव निकले। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि झनियारी क्षेत्र के गांव जठेरी में 7 लोगों और मसेरडू में 5 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। कृष्णानगर, भोटा के वार्ड नंबर-5 और पनसाई में 4-4 लोग, चमियाणा, हटली और बूणी क्षेत्र के गांव सेर में 3-3 लोग, बणी क्षेत्र के गांव ठाणा, खोरड़ और जलाड़ी में 2-2 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
बणी क्षेत्र के गांव करमी, मंडी जिले के गांव घोरू, सुधियाल क्षेत्र के गांव सदबार, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, बजूरी, दरूं, डाडू, झंडवीं ब्राहमणा, खरवाड़, टिक्करी मिन्हासां, पट्टा, लंबलू क्षेत्र के गांव गुमारी, चबोट ब्राहमणा, सरकाघाट उपमंडल के गांव थाना, मैहरे, जोल लंबरी क्षेत्र के गांव सौड, चैरी, मैड़ क्षेत्र के गांव चैंतड़ा, घलोल, गलोड़ क्षेत्र के गांव बाराहड़ी, बेला और भरमोटी में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है। इनके अलावा स्वास्थ्य खंड नादौन में एक महिला की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।