Breaking News: हिमाचल में आज नए मामले 3 हजार के पार, 69 मरीज़ो ने छोड़ी दुनिया
शिमला। हिमाचल में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार जारी है। बता दें कि प्रदेश में आज शाम तक कोरोना के 1,024 मामले सामने आए थे,वहीं अभी आई स्वास्थ्य विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक आज नए मामलों का आकंडा बढकर 3396 हो गया है। आज सबसे अधिक केस कांगड़ा में 887,बिलासपुर में 229,चंबा 176, हमीरपुर 298,किन्नौर 48,कुल्लू 109, लाहौल-स्पीती 24, मंडी 389,शिमला 442,सिरमौर 253,सोलन 354,ऊना में 187 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश मे कोरोना से आज 69 लोगों की मौत हुई। जबकि आज 3090 मरीज़ स्वस्थ हुए है।
किस जिले में आज कितने हुए ठीक
आज प्रदेश में 3090 लोग स्वस्थ हुए है। बिलासपुर में 305,चंबा 310, हमीरपुर 110, कांगड़ा 814, किन्नौर 5,कुल्लू 56, लाहौल-स्पीती 27, मंडी 674,शिमला 231,सिरमौर 245,सोलन 153,ऊना में 160 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है।
राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति
कुल मृतकों की संख्या -2516
कुल संक्रमित -170074
एक्टिव केस -35124
कुल हुए स्वस्थ- 132406